शिमला — शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में चल रही हाबी कक्षाओं में एक माह का समय बच्चों को बीत गया है। इन कक्षाओं में सभी बच्चों को उनके संबंधित विषय में टे्रंड किया जा चुका है। फरवरी माह के अंत तक शीतकालीन अवकाश स्कूलों में समाप्त हो जाएंगे और बच्चों को वापसी स्कूलों में करनी होगी। ऐसे में इन हॉबी कक्षाओं में छात्रों ने जो भी सीखा है उसे गेयटी के मंच पर प्रदर्शित करने का मौका भी दिया जाएगा। हॉबी कक्षाओं में इन दिनों बच्चों को उसी प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया जा रहा है। शीतकालीन अवकाश का सही उपयोग बच्चे कर सके इसी उद्देश्य से हर वर्ष भाषा एवं संस्कृति विभाग बच्चों के लिए गेयटी में हॉबी कक्षाओं का आयोजन करता है। इन कक्षाओं की खास बात ही यह है कि इसमें बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कुछ न कुछ सीखने को मिलता है तो वही बच्चों ने क क्षाओं के दौरान क्या सीखा इसे प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया जाता है। इस बार गेयटी में बच्चों के लिए डांस के साथ ही अभिनय और पेंटिंग सहित आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं लगाई गई है। तो वही आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा में बच्चे वेस्ट की चीजों से आवश्यक और आकर्षक वस्तुएं बना रहे है। अभिनय की कक्षा में बच्चे अभिनय से जुड़ी बारिकियां और थियेटर के गुर सीख रहे है। इसके साथ ही बच्चों को साहित्य से भी रू-ब-रू करवाया जा रहा है।
गेयटी के मंच पर होगी प्रस्तुतियां
गेयटी थियेटर में बच्चों के लिए आयोजित हॉबी कक्षाओं में बच्चों ने जो भी सीखा है उसे जल्द ही बच्चे गेयटी के मंच पर प्रस्तुत करेंगे। इन प्रस्तुतियों को बच्चों के अभिभावकों के साथ ही अन्य दर्शक भी देखेंगे।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment