शिमला— राष्ट्रीय पात्रता मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए तत्तापानी क्लस्टर के छह छात्रों का चयन हुआ है। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में राज्य परिषद शैक्षणिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण सोलन के तत्त्वावधान में हर वर्ष किया जाता है। यह परीक्षा आठवीं के छात्रों की ली जाती है। रावमापा तत्तापानी स्कूल के कला अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में तत्तापानी की आठवीं कक्षा की नूतन पुत्री सोहन लाल, आशीष पुत्र मान दास, राहुल पुत्र उमा दत्त ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। रावमापा शाकरा के पंकज शर्मा पुत्र हिमराम, ध्रुव पुत्र भीम प्रकाश और रामा वि थाली के मोहित ने भी इस परीक्षा को पास करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। इन सभी छात्रों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए चार सालों तक छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। छात्रों की इस सफलता के लिए प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को शुभकामनाएं दीं है। साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दीं है।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment