शिमला— जिला शिमला में बागबानों को अभी भी ड्राई स्पेल से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल पाया है। आलम यह है कि फरवरी माह का पहला सप्ताह बीतने पर भी बागबान अभी तक बागीचों में नए पौधे लगाने के लिए गड्ढों का निर्माण नहीं कर पाए हैं और बागीचों में नए पौधे नहीं लगा पाए हैं, जिससे बागबान निराश है। हालांकि जिला शिमला में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी हुई थी। मगर अभी भी जिला के मध्य व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पौधों को रोपित करने, गड्ढे निर्माण व पौधों को लगाने लायक नमी नहीं हो पाई है। ऐसे में बागबान अभी भी बारिश व बर्फबारी के इंतजार में है। जिला शिमला में बागबानी विभाग द्वारा 15 दिसंबर के बाद पौधों का वितरण शुरू कर दिया जाता था। इस सीजन में ड्राई स्पेल के चलते पौधों का वितरण जनवरी माह के आखिर में शुरू हो पाया है। लेकिन बागीचों में नमी की कमी के कारण कम ही बागबान पौधे खरीदने पहुंच रहे हैं। जिला के ऊंचाई वाले खेत्रों में बर्फ गिरने से पर्याप्त नमी हो गई है। ऐसे में उक्त क्षेत्रों के बागबानों ने पौधे खरीदने आरंभ कर दिए हैं। मगर कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बागबान अभी भी मौसम में करवट के इंतजार में है, ताकि नमी होने पर समय पर पौधे लगा सकें। मौसम के दगा देने के कारण बागबान बागीचों को लेकर परेशानी में हैं। वहीं कुछ लोग देवताओं से भी बारिश की अरदास कर रहे हैं।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment