Thursday, January 4, 2018

जुकाम की दवाई को आईजीएमसी की सैर

टुटू में परेशान हो रहे लोग, ज्ञान-विज्ञान समिति ने सीएम से मांगी सुविधाएं

शिमला — टुटू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक मशीनें तो स्थापित कर दी हैं लेकिन लंबे समय से यहां स्टाफ की कमी टेंशन का कारण बनी हुई है। टुटू ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टुटू की समस्याएं गिनवाईं। उन्होंने कहा कि टुटू क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे और ब्लड टेस्ट के लिए आधुनिक मशीनें तो स्थापित कर दीं लेकिन उन मशीनों में टेस्ट के लिए किसी भी चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है। नागेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि पीएचसी में रोजाना 60 से 65 ओपीडी है और यदि इस केंद्र को स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस कर दिया जाता है तो निश्चित रूप से स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की करीब 15 से 16 पंचायतों की जनता को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उनका कहना है कि टुटू  की आबादी काफी ज्यादा है। यहां के बुजुर्ग, महिलाएं, छोटे बच्चों को अगर खांसी, जुकाम जैसी शिकायत हो तो उन्हें आईजीएमसी या शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्माइल इंडिया स्कीम के तहत एक डेंटल चेयर स्थापित की जाए, जिसके लिए कमरा भी मौजूद है। इसके साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिक चिकित्सालय या फिर सीएचसी का दर्जा दिया जाए।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment