शिमला — शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में बुधवार को एमबीडी छात्र एवं युवा एसोसिएशन का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शान-ए-कोटी 2017-18 की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां कार्यक्रम में दी गई। छात्रों ने जहां अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधा तो वही आमंत्रित किए गए कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति मंच पर दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिमला कुसुम्पटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में बीडीसी वाइस चेयरमैन ऋषि राठौर, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, अनिल वालिया, अनुज गुप्ता और अरविंद शर्मा उपस्थित रहे। छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां कार्यक्रम में दी। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद फिल्मी और फोग गानों पर छात्रों ने प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम में डांस गीतों की प्रस्तुतियों से महफिल जमी। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति पर सभागार के सभी दर्शक भी जमकर नाचे। पहाड़ी धूनों ने सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में नाटक और गरवा भी छात्रों ने पेश किया। असली रंग पहाड़ी गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में बांधा। इस दौरान पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी, सुनील बादशाह, जॉनी भारद्वाज ने प्रस्तुतियों से खूब नचाया। कार्यक्रम में छात्रों ने भांगड़ा और हिप-हॉप डांस की प्रस्तुति भी दी।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment