ब्लू व्हेल :खत्म होगा मौत का खेल

शिमला —  शिमला के देहा में ब्लू व्हेल गेम  से पांचवीं में पढ़ने  बच्चे की आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद बड़ी जागरूकता मुहिम छिड़ गई है। स्कूलों में  इस गेम को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है और शिक्षकों व अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा गया है। पुलिस विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। हालांकि  प्रशासन इसे पहली नजर में ब्लू व्हेल का मामला मानने से इंकार कर रहा है लेकिन बच्चे के सुसाइड नोट में पहली बनना और बाद में एक नोटबुक में व्हेल की तस्वीर सामने आने से इसे हल्के से नहीं लिया जा रहा है। अभिभावकों से लगातार इस पर नजर रखे को कहा जा रहा है, इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। मनोचिकित्सक, पुलिस और प्रशासन भी अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इंटररेक्शन बनाए रखने और इस गेम के खतरों से उनको आगह करने की बात लगातार कर रहे हैं।

मशोबरा में झोटों को भिड़ाया

हिमाचल में कई ऐसे पारंपरिक खेलें हैं ,जो कि कानून के विपरीत हैं। ऐसा ही एक खेल झोटों की लड़ाई का है। हालांकि अदालत ने इस पर रोक लगाई है ,लेकिन इसके बावजूद मशोबरा में शनिवार को खुलेआम झोटे लड़ाए। इसको लेकर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है।

आईजी जहूर जैदी को सीने में दर्द

कोटखाई में छात्रा गैंगरेप व मर्डर की जांच के लिए बने विशेष जांच दल के हैड आईजी जहूर जैदी को बीते बुधवार को आईजीएसी में दाखिल करवाया गया। कंडा जेल में न्यायिक हिरासत में चल रहे आईजी जैदी को बुधवार को सीने में दर्द और बैचनी की शिकायत हुई थी। इसके बाद इनको तत्काल आईजीएमसी ले जाया गया और सीसीयू में दाखिल करवाया गया।

सेब 800 से 1800 रुपए प्रति बॉक्स

सेब का सीजन इन दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में चरम पर है ,लेकिन बागबानों को इसके वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं। शिमला की सेब मार्केट में अधिकतर सेब के दाम 800 से 1800 रुपए प्रति बॉक्स तक मिल रहे हैं। हालांकि बढि़या किस्म के दाम मुश्किल से 2300 रुपए मिल रहे हैं।

शिमला शहर में फिर चोर गिरोह सक्रिय

राजधानी शिमला में एक बार चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। ये गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। चोर एक के बाद एक घरों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। इस माह ही कई चोरी व सेंधमारी के कई केस पुलिस थानों में दर्ज हो चुके हैं, मजे की बात है कि पुलिस एक भी केस को सुलझा नहीं पाई है।

सैहब कर्मियों की हड़ताल से बिगड़ी सफाई व्यवस्था

राजधानी शिमला में सैहब सोसायटी के तहत काम कर रहे काम कर रहे कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। ये कर्मचारी बीते 12 सितंबर से घरों से कूड़ा नहीं उठा रहे। नगर निगम के तहत बनी सैहब सोसायटी के तहत मौजूदा समय में 500 से ज्यादा कर्मचारी घरों से कूड़ा एकत्र करने के काम करते हैं, लेकिन  वेतन बढ़ोतरी व एमसी में मर्ज करने की मांग को लेकर वे सड़कों पर उतर गए हैं। इससे नगर निगम के लिए शिमला शहर को स्वच्छ रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

हेल्पलाइनः::

* 100 नंबर – एमर्जेंसी में पुलिस का नंबर फोन कर सकता है

* 101 नंबर पर आग व अन्य दुर्घटना होने पर  फायर कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है

*  108  नंबर परर बीमार होने की स्थिति में कोई भी फोन एंबुलेंस के लिए संपर्क कर सकता है

* 102 नंबर पर डिलीवरी होने पर जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से घर निःशुल्क पहुंचाने के लिए संपर्क किया जा सकता है

अपकमिंग इवेंट्स

* शिमला में आज कैबिनेट की बैठक

* आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शिमला में

* प्रख्यात रंगकर्मी मनोहर सिंह जंयती पर आज से गेयटी में कार्यक्रम

* सीबीआई कोटखाई छात्रा प्रकरण में हाई कोर्ट में 21 सितंबर को स्टेट्स रिपोर्ट दायर करेगी

* 21 सितंबर से संजौली कालेज इंटर कालेज वूमन कबड्डी प्रतियोगिता


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment