Monday, September 18, 2017

सैहब कर्मियों की मांगों पर फैसला आज

शिमला  —  नगर निगम की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) सोमवार को बचत भवन शिमला में होगी। एजीएम की बैठक शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सैहब सोसायटी कर्मचारियों की उन मांगों पर चर्चा के उपरांत फैसला लिया जाएगा, जिनको लेकर कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं। एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) 11 सितंबर को निर्धारित की गई थी, मगर कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया था। एजीएम की बैठक स्थगित होते ही सैहब सोसायटी कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक  दिया था।  वेतन बढ़ोतरी, कर्मचारियों को नगर निगम मर्ज करने की मांग को लेकर सैहब सोसायटी कर्मचारी 12 सितंबर से हड़ताल पर चल रहे हैं। हालांकि नगर निगम प्रशासन ने एजीएम की बैठक की तिथि निर्धारित कर कर्मचारियों को बैठक में मांगे पूरी करने बाबत आश्वस्त किया था, मगर इसके बावजूद कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर हैं। यूनियन ने साफ कर दिया है कि मांगें पूरी न होने तक कर्मचारी कार्य पर नहीं लौटे। शिमला में सैहब सोसायटी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते 12 सितंबर से घरों से डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना के तहत कूड़ा नहीं उठ पाया है। रविवार को हड़ताल के छह दिन पूरे हो गए हैं। घरों से लेकर शहर के विभिन्न स्थलों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना ठप पड़ने से जनता को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। एयह एजीएम की बैठक के फैसले पर निर्भर रहेगा।

मीटिंग में 70 मेंबरों की उपस्थिति जरूरी

एनुअल जनरल मीटिंग में कोरम पूरा होने के लिए 140 में से 70 मेंबरों की उपस्थिति जरूरी है। 11 सितंबर की बैठक में केवल मात्र 41 मेंबर ही उपस्थित हुए थे, जिसके चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा था।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment