ठियोग — कोटखाई में भाजपा मंडल की ओर से तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन व जुलूस निकाला गया और तहसीलदार कोटखाई के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पुतला भी फूंका गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने कहा कि बिटिया कांड के संदर्भ में सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय व स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से लेकर ही प्रदेश सरकार व प्रदेश पुलिस कर्मचारियों की जांच को गलत दिशा में मान रही थी। एसआईटी की गिरफ्तारी से लोगों में आशा बनी है कि बिटिया के गुनाहगारों को सजा मिलेगी। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोटखाई के लोगों को कभी मक्कड़झंडू कभी कुछ और कभी कोटखाई के लोगों को जरूरत से ज्यादा होशियार बताना मुख्यमंत्री की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है, जब कोटखाई की बेटी के साथ रेप हुआ तो कहते हैं कि ऐसे वाक्या होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक भी इस केस में मूकदर्शक बने हुए हैं। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने क्राइम ब्रांच पर कोटखाई के लोगों पर दहशत फैलाने और लोगों को डराने व धमकाने पर सवाल उठाए हैं। वक्ताओं ने कहा है कि पुलिस कोटखाई थाने की जांच को राजनीतिक दिशा में ले जा रही है। यह कांग्रेस आकाओं को खुश करने के लिए बेकसूर लोगों को फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसको पार्टी कतई सहन नहीं करेगी। सादे कपड़ों में पुलिस के कर्मचारी बेकसूर लोगों पर दबाव डाल रहे हैं और उनको डराने का प्रयास कर रही है। पार्टी के नेताओं ने कहा है कि किसी भी तरह की तोड़-फोड़ व आग लगाने का समर्थन हम लोग नहीं करते। नरेंद्र बरागटा ने कहा कि आजकल पुलिस कोटखाई थाने को जलाने को लेकर, जितनी तत्परता दिखा रही है, यदि उतनी बिटिया केस को सुलझाने में लगाती तो नतीजा कुछ और होता। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री रविंद्र चौहान मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक जस्टा युवा मोर्चा महामंत्री अंकुश चौहान अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश डोगरा जिला कार्यकारिणी के सदस्य विजय चौहान और पार्टी के अन्य नेता शामिल थे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment