
शिमला | इंदिरागांधी मैडिकल कॉलेज शिमला में रविवार को आईआरआईए (इंडियन रेडियोजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन) की ओर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई। यह कार्यशाला ऑडिटोरियम हॉल में फीटल मेडिसन, ब्रेस्ट पर करवाई गई। इसमें प्रदेश भर से आए विशेषज्ञ डाक्टर्स ने भाग लिया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर एचओडी मेडीसन आईजीएमसी कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक शर्मा भी उपस्थित रहे। तकनीकपर चर्चा की: इससेमिनार में दो दिन तक जहां अल्ट्रासांउड और उसमें लेटेस्ट डेवलपमेंट और तकनीक के बारे में चर्चा की गई। वहीं, दिल्ली से आए डॉ. विवेक कश्यप, डॉ.निधि भटनागर, डॉ.अभय कपूर ने कई प्रकार की जानकारी भी दी। कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को डाॅक्टर को अल्ट्रासांउड प्रेक्टिकल करवाकर नई तकनीक के बारे में बताया गया। नई तकनीक की जानकारी देते हुए डॉ.कश्यप।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment