Monday, May 1, 2017

विक्रमादित्य लोकतांत्रिक रूप से चुने नेता, कि मनोनीत: वीरभद्र

मुख्यमंत्रीवीरभद्र सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेता हैं, कि मनोनीत। उन्होंने कहा कि सभी को लोकतंत्र में विश्वास रखना चाहिए। वह रविवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में ‘शिमला ग्रामीण क्रिकेट कप’ प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में सरकार के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। विकास को निरंतर प्रक्रिया बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत विधानसभा क्षेत्र का विकास करना सरकार की जिम्मेवारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं होती। सभी को हर दिन कुछ नया करने की ओर अग्रसर रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलें युवाओं में अनुशासन तथा भाईचारे की भावना उत्पन्न करती हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह भी उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि हमें खेलों से प्राप्त होने वाली क्षमता मूल्यवान सबक नहीं भूलना चाहिए...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment