Monday, May 1, 2017

लक्कड़बाजार : खराब सीवरेज पर निगम का नहीं ध्यान

शिमला आने वाले पर्यटक भी होते सफाई की अव्यवस्था से परेशान सिटीरिपोर्टर | शिमला लक्कड़बाजार में सीवरेज पाइपें खराब होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय दुकानदारों और वहां से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि सीवरेज व्यवस्था बिल्कुल खराब है। इससे दुकानों में बैठने ओर रास्तों से गुजरने में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना हे कि यह शिमला का प्रवेश द्वार है। पर्यटक इसी रास्ते से रिज मैदान लिए आते हैं, लेकिन यहां के रास्ते ओर सफाई व्यवस्था को देखकर दूसरी बार यहां से नहीं आते। इसके अलावा यहां पानी, पब्लिक शौचालय और बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं। लोगों ने कहा कि दो साल से सीवरेज पाइपें खराब पड़ी है। इससे इतनी ज्यादा बदबू आती हैँ कि दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है। सफाई कर्मचारी भी ढंग से सफाई नहीं करते। नालियों में कूड़ा इकट्ठा करके चले जाते हैं। शिमला का प्रवेश द्वार, रास्ते खराब दुकानदारजसपाल ने कहा कि लक्क्ड़बाजार शिमला का प्रवेश द्वार है।यहा इतनी गंदगी हैं कि पर्यटक यहां से आना नापसंद करते हैं।...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment