Tuesday, May 2, 2017

डिफाल्टर किराएदारों के खिलाफ अब कोर्ट जाएगी नगर परिषद

टियाली पंचायत में ग्राम सभा में रखा ब्योरा, गत वर्ष में एक करोड़ 30 लाख रुपए के हुए कार्य डिफाल्टर किराएदारों के नामों को सार्वजनिक करने की चेतावनी सिटीरिपोर्टर | रोहड़ू रोहड़ूनगर परिषद ने सालों से किराया चुकाने वाले किराए दारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। करीब पचास दुकानदारों के पास फसी पांच लाख से अधिक किराए की राशि को वसूलने के लिए नगर परिषद ने डिफाल्टर दुकानदारों को दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। किराया चुकाने की स्थिति में नगर परिषद प्रशासन ने डिफाल्टर किराएदारों के नामों को सार्वजनिक करने की चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ न्यायालय में जाने का फैसला लिया है। रोहड़ू नगर को बेहतर सेवाएं देने के लिए बजट संसाधनों के आभाव से जूझ रही रोहड़ू नगर परिषद के लिए अपने ही किराएदारों से किराया वसूल करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बाजार में स्थित नगर परिषद की पचास से अधिक दुकानों के किराएदार कई सालों से बकाया पड़ी किराए राशि का भूगतान नहीं कर रहे हैं। इसके चलते नगर परिषद की आय प्रभावित हो रही है और परिषद नगर के विकास की अपनी योजनाओं को...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment