
सिटी रिपोर्टर | रामपुरबुशहर सीपीएसस्वास्थ्य नंदलाल के गृहक्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लिए अभी तक काई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन ने कहा है कि 12/20 क्षेत्र में सड़क, बिजली सहित कई अन्य कई समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। इनके समाधान के लिए सरकार और विभिन्न विभागों ने अभी तक कोई कदम उठाया गया है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों में खासा रोष है। सेवानिवृत्तकर्मचारी की बैठक में उठे क्षेत्र की समस्या :क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन देवठी की बैठक एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। देवठी से ग्राम शाह मेटलिंगका काम विभाग ने शुरू नहीं किया 9/20सड़क का मेटलिंग कार्य अभी तक संबंधित विभाग की ओर से शुरू नहीं किया गया है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में रोष है। समिति ने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से इस कार्य को पूर्ण किया जाए। वहीं, सभी लिंक सड़क मार्ग कूहल-दारनघाटी, देवठी-कीम एवं भाड़ीदार ढीबरी सड़क को...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment