Tuesday, May 2, 2017

रोहड़ू में सैकड़ों देवालुओं के साथ वापस मंदिर लौटे देवता शालू महाराज

कटलाहक्षेत्र के देवता शालू महाराज कुलगांव की दो दिवसीय यात्रा के बराद अपने सैकड़ों देवालुओं के साथ रोहड़ू पंहुचे अपने चार दिवसीय दौर के बाद मंगलवार को देवता शालू महाराज अपने पुजारली नंबर तीन स्थित मंदिर के लिए रवाना होंगे। रोहड़ू पहुंचने पर यहां रहने वाले कटलाह क्षेत्र के लोगों ने अपने कुल इष्ट का जोरदार स्वागत किया। देवता शालू महाराज शुक्रवार को कुलगांव छौहारा में स्थापित अपने छोटे भाई देवता शालू से मुलाकात करने के लिए पुजारली से रवाना हुए। कुलगांव में दोनों देवताओं के मिलन समारोह में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके बाद देवता महाराज झटवाडी में जागरण के लिए रुके और सोमवार को जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहड़ू पहुंचे। रोहड़ू पंहुचने पर स्थानीय लोगोंं के साथ-साथ कटलाह क्षेत्र 16 गांवों के लोगों ने अपने इष्ट देवता का भव्य स्वागत किया। देवता महाराज के मोहतबीन राम सिंह ने बताया कि देवता शालू महाराज कुलगांव में स्थापित अपने छोटे भाई से मुलाकात के लिए एक दशक बाद रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कुलागंव के देवता...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment