शिमला – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव बदलेव राज, मुख्य सलाहकार कृष्ण लाल ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान दुनी चंद एवं लाहुल-स्पीति जिला के प्रधान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेेंट की तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों से अवगत करवाया। महासंघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक मुश्त पदोन्नति प्रदान की जाए, ताकि 50 वर्ष आयु पार कर चुके कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने महासंघ की समस्त मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। महासंघ ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सुविधा भत्ता 50 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए करने का आग्रह भी किया। इसके अलावा एक अन्य प्रतिनिधिमंडल जो कि लाहुल-स्पीति से आया था, जिसमें दैनिक भोगी कर्मचारी, वन विभाग में कार्यरत कर्मचारी तथा जलवाहक कर्मचारी थे उन्होंने भी मुख्यमंत्री से मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द कर्मचारियों को शीघ्र नियमित किए जाने का आश्वासन दिया।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment