Tuesday, May 2, 2017

12 वें दिन …भी सूखे हलक

शिमला  – चमयाणा वार्ड के गाहन, नेरीधार और भट्टाकुफर की जनता के इंतजार की घडि़यां खत्म नहीं हो पाई है। वार्ड के इन क्षेत्रों में जनता को 12वें दिन भी पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई है। ऐसे में उक्त क्षेत्र के लोगों का सबे जवाब देने लगा है। चमयाणा वार्ड के पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने इन क्षेत्रों की जनता की अनदेखी पर रोष जताया है। पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन रोजाना पेयजल परियोजनाओं से 38 एमएलडी पानी उपलब्ध होने का दावा कर रहा है, जो मात्र शब्दों तक ही सीमित है। जबकि वास्तविकता कुछ और है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन को पेयजल परियोजनाओं से 38 एमएलडी तक पानी नहीं मिल रहा है, तो गाहन, नेरीधार और भट्टाकुफर की जनता के हलक 12 दिनों से क्यों सूखे हैं। यहां पानी कहां बांटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर निगम एमई सहित कई अन्य अधिकारियों को शिकायत की गई थी। मगर शिकायत के बावजूद भी जनता को पेश आ रही समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

पेयजल परियोजना से मिला 38 एमएलडी पानी

नगर निगम शिमला के अनुसार सोमवार को विभिन्न पेयजल परियोजनाओं से निगम को 38.45 एमएलडी पानी मिला है, जिसमें गुम्मा से 10.35 एमएलडी और गिरि से 15.85 एमएलडी, चुरट से 2.21 एमएलडी, चेड से 0.99 एमएलडी और कोटी बरांडी से 1.05 एमएलडी पानी प्राप्त हुआ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment