Tuesday, May 2, 2017

नेरवा से पांवटा को दौड़ी एचआरटीसी

नेरवा/चौपाल – नेरवा से उत्तराखंड के विकासनगर के लिए सीधी बस चलाए जाने की क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग सोमवार को पूरी हो गई। एचआरटीसी नेरवा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने इस बस को सुबह साढ़े छह बजे वाया मीनस, क्वाणु, कोटि, हरिपुर, विकासनगर  पांवटा साहिब के लिए रवाना किया। यह रूट अंतरराज्यीय रूट की श्रेणी में आता है, जिसके लिए लंबी विभागीय औपचारिकताएं निभानी पड़ी हैं। इन औपचारिकताओं की लंबी प्रक्रिया से बचने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने, जो फार्मूला निकाला है उसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है। आरएम ने इस बस को उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र से होते हुए पांवटा साहिब , जो कि हिमाचल में आता है तक चलाने का निर्णय लिया है। इस प्रकार उत्तराखंड का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय की श्रेणी में न आकर कोरिडोर की श्रेणी में आ गया है, जिससे इस बस के चलाने का रास्ता खुल गया। यही नहीं जब तक यह बस अपने गंत्वय तक नहीं पंहुची, तब तक आरएम नेरवा डीके नारंग ड़ोन के जरिए इसकी पूरी मानिटरिंग करते रहे। हालांकि इस बस को अभी प्रयोगात्मक तौर पर चलाया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्रवासी नेरवा से विकासनगर के लिए बस चलाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। नेरवा-कुपवी के अलावा जिला सिरमौर के शिलाई, हरिपुरधार व उत्तराखंड के अटाल, मीनस व क्वांणू आदि क्षेत्रों के लोगों की विकासनगर मुख्य मार्केट है। इन क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़़ों लोग विकासनगर जाते हैं। पहले लोगों को विकासनगर जाने के लिए फेडि़जपुल से विकासनगर के लिए निजी बसों में जान का जोखिम उठाकर विकासनगर जाना पड़ता था, परंतु इस बस के चलने से लोगों का सफर सुरक्षित व आसान हो गया है। नेरवा से हरिद्वार बस के चलने का समय 11 बजे है। इससे जाकर विकासनगर से उसी दिन वापस नहीं आया जा सकता है। इस बस में नेरवा व आगे से बैठने वाली सवारियों को सीटें भी नहीं मिलती थीं। इस लिहाज से इस बस का महत्त्व और भी बढ़ जाता है। नेरवा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि अभी पांच-छह दिन तक इस बस को प्रयोगात्मक रूप से चलाया गया है। पूरी मानिटरिंग के बाद इसको नियमित रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन ही इस बस को जो रिस्पॉन्स मिला है उससे लगता है कि यह रूट कामयाब रहेगा। पहले दिन नेरवा से विकासनगर के लिए चार पांवटा के लिए दो व मीनस तक पंहुचते-पंहुचते बस में विकासनगर की 16 सीधी सवारियों के आलावा लोकल सवारियां भी सवार हो चुकी थीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment