
बीएसएनएलने अपने लोक प्रिय प्लान -175 को और अधिक आकर्षक बनाते हुए रियायतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। पोस्ट पेड प्री पेड दोनों तरह के उपभोक्ता अब प्लान -175 की रियायताें का लाभ उठा सकेंगे। पोस्ट पेड उपभोक्ताओं को पहले प्लान 175 में डाटा का लाभ नहीं मिलता था इसके साथ ही अब दो जीबी डाटा प्रतिमाह दिया जाएगा। वहीं प्लान -175 के साथ पोस्ट पेड उपभोक्ता सभी बीएसएनएल मोबाइल और लैंड लाइन नंबरो पर असीमित लोकल और एसटीडी कालिंग कर पाएंगे। वहीं, प्रीपेड प्लान -175 की वैद्यता 22 से बढ़ाकर 28 कर दी गई है। बीएसएनएल से बीएसएनएल असीमित कालिंग अन्य नेटवर्क पर 90 मिनट का टॉकटाइम ,एक जीबी डाटा और 50 एसएमएस मुफ्त दिया जाएगा। उपभोक्ताओं के लिए सीधे संवाद के लिए दो मई को शाम तीन से चार बजे तक फेस बुक और टविटर पर कहिये मन की बात कार्यक्रम में बीएसएनएल के जीएम एमसी सिंह उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देंगे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment