शिमला – लोअर बाजार में दमकल विभाग द्वारा मॉकड्रिल की गई। इसके तहत बाजार से दमकल वाहन गुजारा गया। वाहन को एक सिरे से दूसरे सिरे तक गुजरने में आठ मिनट का वक्त लगा। इस बार भी दमकल वाहन बाजार में उन्हीं जगहों पर फंसा है, जहां पिछली बार भी वाहन अटका था। अग्निशमन विभाग प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को यहां पर मॉकड्रिल करता है। इसके तहत लोअर बाजार से दमकल वाहन को गुजाकर यह देखा जाता है कि कहीं बाजार में इसके निकलने में बाधा तो नहीं आ रही। हालांकि अबकी बार यह मॉकड्रिल पहले ही निकाली गई, क्योंकि निर्धारित दिन पर इसके निकालने से तहबाजारी व अन्य दुकानदार चौकस हो जाते है। इसके चलते सोमवार को दिन के वक्त यह सीटीओ से होते हुए शेरे पंजाब तक दमकल वाहन निकाला गया। हालांकि अबकी बार पिछली बार से कम वक्त लगा है लेकिन फिर भी वाहन को गुजारने में दिक्कत आई है। इस बार वाहन को एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में आठ मिनट का समय लगा, जो कि पिछली बार से चार मिनट कम था। लेकिन बताया जा रहा है कि दमकल वाहन सीटीओ की ओर से पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों के आगे फंस गया। इसके बाद टनल के समीप भी एक दुकान में यह फंसा और आगे भी सब्जी मंडी को जाने वाले रास्ते के समीप भी वाहन को गुजारने में दिक्कत आई। इस मॉकड्रिल की अगुवाई स्टेशन फायर ऑफिसर धर्मचंद शर्मा और उपअग्निशन अधिकारी संजीव ने की। नगर निगम के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
Post a Comment