शिमला – राज्यपाल की धर्मपत्नी (लेडी गर्वनर) दर्शना देवी ने सोमवार को राजभवन से राज्य रेडक्रॉस शाखा द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । राज्य रेडक्रॉस शाखा के स्वयं सेवियों तथा विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने लेडी गर्वनर को रेडक्रॉस का झंडा लगाकर सम्मानित किया। लेडी गर्वनर ने इस अवसर पर रेडक्रॉस निधि में भी अंशदान किया तथा कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी तथा राजकीय पाठशाला जाखू के विद्यार्थियों को मिठाई भी वितरित की। उन्होंने लोगों से रेडक्रॉस की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने व रेडक्रॉस आंदोलन को सुदृढ़ करने के लिए सदस्यों व स्वयं सेवियों को सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि रेडक्रॉस समितियां जिला स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है। राज्यपाल के सचिव तथा राज्य रेडक्रॉस के महासचिव पुष्पेंद्र राजपूत, राज्य रेडक्रॉस सचिव पीएस राणा, राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण सोसायटी की अवैनतिक सचिव पूनम चौहान, रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण सोसायटी (एचडब्ल्यूएस) की अध्यक्ष फिरोजा विजय सिंह और एचडब्ल्यूएस की कार्यकारिणी के सदस्य व अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर वार्ता
उपायुक्त कार्यालय शिमला में सोमवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कर्मचारियों, गणमान्य लोगों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। वार्ता में व्यायाम विशेषज्ञ दीप शेरगिल और ई अहमद ने उपस्थित लोगों को व्यायाम के विभिन्न तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी शिमला की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी द्वारा पात्र एवं गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई गतिविधियां एवं कार्यक्त्रम आरंभ किए गए हैं। बैठक में सचिव रेडक्रॉस सोसायटी जितेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment