कल मिलेगा अणु मार्केट यार्ड

शिमला – मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि सरस्वती नगर के समीप अणु में निर्मित फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट यार्ड बनकर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस यार्ड का दस मई को लोकार्पण करेंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि इस मार्केट यार्ड में किसानों-बागबानों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्केट यार्ड का निर्माण दो करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किया गया है तथा इसके द्वितीय चरण के निर्माण के लिए भी जरूरी प्रक्रिया व टैंडर किए जा चुके हैं। इसके द्वितीय चरण निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मार्केट यार्ड अणु के द्वितीय चरण का शिलान्यास दस मई को ही करेंगे। इस यार्ड के बनने से क्षेत्र के किसानों-बागबानों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।  इस क्षेत्र के लोगों में मार्केट यार्ड को लेकर बहुत उत्साह है। इसी संदर्भ में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-कोटखाई द्वारा मंडलाध्यक्ष रमेश चैहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में मार्केट यार्ड अणु के लोकार्पण समारोह के लिए विभिन्न तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment