Monday, May 1, 2017

प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में िशमला के कर्मचारियों की मांगें तक नहीं सुनी

{एक मर्तबा समय तय हुआ, लेकिन आपसी लड़ाई के चलते योजना नहीं चढ़ सकी सिरे {भाजपा सरकार के समय में भी जिला स्तर पर हुई थी जेसीसी हिमाचलप्रदेश सरकार आैर कर्मचारी नेता भले ही दावे करें कि कर्मचारियों से किए इतने वादे पूरे किए हैं, घोषणाआें से ज्यादा काम किए हैं, लेकिन जिला शिमला के कर्मचारियों को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक बार भी सुना नहीं गया है। आलम यह है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिमला जिले के कर्मचारियों के साथ प्रशासन ने एक भी जेसीसी (संयुक्त समन्वय समिति) की बैठक नहीं हुई है। इसका तर्क सभी की आेर से अलग अलग दिया जाता है, लेकिन जमीन हकीकत यह है कि कर्मचारी नेताआें की आपसी लड़ाई आैर प्रशासन की बेरुखी के चलते यह बैठक आज तक नहीं हो सकी है। राजधानी में कर्मचारियों की मांगें अधिकतर तो राज्य के कर्मचारियों की तर्ज पर ही होती है, लेकिन कुछ मांगें ऐसी है जो राजधानी के कर्मचारियों की रहती है। इसके लिए हर सरकार में अलग से जेसीसी होती रही है। भाजपा सरकार के समय में भी जेसीसी जिला स्तर पर हुई थी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भी महज शिमला...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment