Monday, May 1, 2017

ढाई लाख कर्मचारियों की पंजाब पे कमीशन पर नजर

बढ़ोतरी की है उम्मीद नएवेतनमान में केंद्र के कर्मचारियों को तीस से बत्तीस फीसदी की बढो़तरी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब के नए वेतनमान आयोग की आेर से भी इतनी ही बढ़ोतरी की प्रस्तावना की जा सकती है। इसे हिमाचल में इसी आधार पर लागू किया जाएगा। इससे हिमाचल सरकार पर भले ही वित्तीय भार पड़े, लेकिन हिमाचल के कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से जूझने के लिए बड़ी मदद मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को मिल चुका सातवां वेतन आयोग भास्कर न्यूज| शिमला हिमाचलप्रदेश के ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारियों की उम्मीदें अब पंजाब सरकार की आेर से गठित पे कमीशन पर है, हालांकि अभी पंजाब सरकार ने इसमें अध्यक्ष की ही तैनाती की है, लेकिन राज्य के कर्मचारियों को उम्मीद है कि पंजाब में यदि कमीशन की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट भी आती है तो चुनावी साल में राज्य सरकार की आेर से उन्हें तोहफा मिल सकता है। इसके लिए कर्मचारियों ने पंजाब के कर्मचारी संगठनों के बाद बातचीत करना शुरू कर दिया है। सरकारने अपना वेतन आयोग गठित करने की बात कही थी हिमाचलमें पे कमीशन को पंजाब के आधार पर...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment