
कुल्लू| रंगमंचके क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय कुल्लू की संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन अपने नए नाटक ‘नयन भरी तलैइया’ का मंचन गेयटी थियेटर शिमला में 9 मई को करने जा रही है। भाषा एवं संस्कृति विभाग गेयटी सोसाइटी द्वारा आयोजित 2 से 9 मई तक गेयटी में चलने वाले नाट्योत्सव ‘हिम रंग महोत्सव’ में प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध लेखिका नूर जहीर तथा केहर सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित इस नाटक को चुना गया है। केहर सहित इस नाटक में संस्था के मीनाक्षी, आरती ठाकुर, ओम प्रकाश, जीवानंद, आशा, कविता, श्याम, दीनदयाल, अवंतिका, ममता, निखिल, सीता, अनुराग, नरेश रेखा आदि कुल 20 कलाकार इस नाटक में भाग ले रहे हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment