Tuesday, May 2, 2017

सैंज मेले में होगी सांस्कृतिक संध्याओं की धूम, लोक कलाकार बिखेरेंगे जलवा

कुल्लू| देवतालक्ष्मी नारायण के सम्मान में आयोजित जिला स्तरीय सैंज मेले में हिमाचली कलाकारों को विशेष तरजीह दी जाएगी। यह बात मेला कमेटी के प्रेस सचिव बुद्धि सिंह ठाकुर ने कही। दैनिक कार्यक्रमों के साथ ही चार सांस्कृतिक संध्याओं में अलग-अलग कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, जिनमें वॉयस ऑफ हिमाचल फेम रमेश ठाकुर, कुशल वर्मा, लाल सिंह ठाकुर, पीयूष शर्मा, बीएस भारद्वाज, सोहन सागर लोक गायिका ममता भारद्वाज, करतार कौशल वॉयस ऑफ सैंज फेम दुष्यंत ठाकुर सैंज सहित कई जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के जलबे बिखेरेंगे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment