मुख्यमंत्री ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना, विपक्ष को बताया राजनीतिक शिखंडी

शिमला. हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ का अभिनंदन समारोह पूरी तरह से चुनावी सभा में बदल गया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए विपक्ष को राजनीतिक शिखंडी करार दिया और कहा कि कर्मचारियों इनकी बातों में न आएं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी नीति रही है कि वह समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करे, लेकिन संस्थान न होे पाने के कारण वह धीरे-धीरे काम कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जो भी कार्य करते हैं दिल से महसूस कर करते हैं।    शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में प्रदेश भर से सैकड़ों की तादाद में अनुबंध कर्मचारी पहुंचे थे। इस सम्मेलन में महासंघ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समर्थन में नजर आया और उनके समर्थन में कर्मचारियों ने जमकर नारे लगाए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनुबंध कार्यकाल को पांच साल से तीन साल किए जाने के वादे को निभाया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कर्मचारी अपनी ताकत को दिखाए। इस सम्मेलन में वीरभद्र सिंह ने...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment