शिमला – पर्यटक नगरी शिमला में पहुंचने वाले सैलानियों को अब कालका-शिमला ट्रैक पर सीजन स्पेशल ट्रेन का सफर करने का मौका मिलेगा। रेलवे विभाग की ओर से सोमवार से कालका शिमला हेरिटेज रेल ट्रेक पर सीजन स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी गई है। दो वर्षों के बाद रेलवे की ओर से सीजन के दौरान इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा हेरिटेज सफर करने के इच्छुक यात्रियों को दी गई है। यात्रियों के लिए स्पेशल टवाय ट्रेन सीजन की शुरुआत में रेलवे विभाग की ओर से तय वादे के तहत शुरू कर दी गई है। इस सीजन में शिमला में आने वाले पर्यटक कालका शिमला रेलवे ट्रैक के सफर करने को तरजीह दे रहे हैं। वेटिंग में बुकिंग रेलवे के पास इस सीजन चल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए रेलवे ने यह स्पेशल ट्वाय ट्रेन सीजन के दौरान ट्रैक पर यात्रियों के लिए चलाई गई है। सोमवार को पहली ट्रेन कालका से 12.45 पर चली है। यह ट्रेन अब इसी समय पर यात्रियों के लिए जुलाई माह तक ट्रेक पर चलाई जाएगी। इससे पहले सीजन की शुरूआत में ही एक अतिरिक्त ट्रेन भी ट्रैक पर रेलवे चला रहा है। डुप्लीकेट शिवालिक नाम से चल रही यह ट्रेन वेटिंग में रह रहे यात्रियों को भी हेरिटेज सफर का लुत्फ उठाने का मौका दे रही है। रेलवे की ओर से इस सीजन पर्यटकों के लिए यह स्पेशल और सीजन अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा देने के साथ ही स्टीम इंजन झरोखा और रेल कार सहित स्पैशल कोच भी तैयार रखे गए हैं। इन कोचिज के लिए बुकिंग आने के बाद रेलवे द्वारा ट्रेक पर चलाया जाएगा।
ट्रैक पर सफर करने के लिए यह है खास
कालका शिमला रेलवे ट्रैक के हेरिटेज सफर के लिए विदेशी पर्यटक ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों से आने वाले पर्यटक भी खासे उत्साहित रहते हैं। इस ट्रेक पर 102 सुरंगों के बीच से गुजरते हुए प्रकृति के नजारों का लुत्फ लेना पर्यटकों को खासा भा रहा है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment