Tuesday, May 2, 2017

ओलावृष्टि से सेब-सब्जियों को नुकसान

ठियोग – रविवार देर शाम ठियोग तहसील की टियाली, बलग, नाहौन व धरेच पंचायतों में भारी ओलावृष्टि -तूफान के कारण किसानों-बागबानों की सेब व सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया यह जा रहा है कि ओले करीब 15 मिनट तक गिरते रहे, जिससे कि खेतों में लगी फूलगोभी, मटर, फ्रांसबीन, बंद गोभी की फसलों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है, जबकि इसके अलावा इलाके में सेब की फसल को भी काफी अधिक नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। स्थानीय लोगों ने इस तबाही के बाद ठियोग प्रशासन से जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन व सरकार को भेजने की मांग की है और कहा है कि, जिस तरह से इलाके में ओलावृष्टि के कारण तबाही हुई है उससे क्षेत्र के लोगों को अपने सालभर के खर्चे की चिंता सताने लगी है। ओलावृष्टि से टियाली, नागपुर, करयाली, बलैंया, दरभोग, शाई, कोलमू, सौंथल, धरेच नाहौल गांव में काफी अधिक नुकसान हुआ है। यहां बलग पंचायत के रहने वाले किसान बलराम ने बताया कि उन्होंने मटर, बीन, फूलगोभी की फसल लगा रखी थी, लेकिन रविवार शाम को हुई भारी ओलावृष्टि से सब बर्बाद हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके बागीचे में हल्की सेब की फसल भी लगी हुई थी, लेकिन कुछ नहीं बचा। उधर, टियाली पंचायत के प्रधान राजेंद्र चंदेल ने बताया कि उनकी पंचायत के कई क्षेत्रों में काफी अधिक ओलावृष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों-बागबानों का काफी अधिक नुकसान हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि समय रहते नुकसान का आकलन करे और जल्द से जल्द प्रभावितों को नुकसान का मुआवजा दें, जबकि धरेच पंचायत के  प्रधान शिवराम ने बताया कि उनकी पंचायत में ज्यादा नुकसान सब्जियों को हुआ है और किसानों की सब्जियां, जो तैयार थी ओलावृष्टि के कारण काफी नुकसान किसानों को झेलना पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक नुकसान का आकलन व मुआवजा किसानों कोदिया जाता है तब तक कम से कम स्प्रेके लिए होर्टिकल्चरल के माध्यम से दवाइयां आदि तो उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे कि समय पर स्प्रे के शैड्यूल को पूरा किया जा सके, लेकिन अभी तक न तो प्रशासन की अेर से कोई मौके पर गया है और न ही प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में लाई गई है।

प्रभावितों को जल्द दें मुआवजा

टियाली पंचायत के प्रधान राजेंद्र चंदेल ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों का मुवावजा दिया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment