नेरवा – बिजमल पंचायत में रविवार को ओलों ने जमकर तबाही मचाई। ग्राम पंचायत बिजमल के उपप्रधान कुलविंद्र ने बताया कि रविवार को पूरा दिन बारिश होती रही, जिससे तापमान में एकाएक भारी गिरावट आ गई है। इस दौरान चार बजे के करीब भारी ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा टमाटर व अन्य सब्जियों को भी क्षति पहुंची है। स्थानीय बागबानों गोविंद चौहान, अनिल चौहान, जगत चौहान, रतन व प्रदीप चौहान ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी अधिक थी कि इससे सेब के फलों में बड़े-बड़े छेद हो गए। ओलावृष्टि से फलों को तो नुकसान हुआ ही पेड़ों से पत्ते तक झड़ गए। जमीन पर ओलों की एक डेढ़ इंच परत जम गई व मौसम सर्दी के मौसम की तरह ठंडा हो गया। बागवानों ने बताया कि निजी अनुमान के आधार पर ओलावृष्टि से सेब की फसल को 80 फीसदी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्राम पंचायत बिजमल की प्रधान बबिता समटा चौहान, उपप्रधान कुलविंदर व प्रभावित बागबानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि बागबानों के नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए। उधर, ग्राम पंचायत झीना के झीना व चुइना से भी ओलावृष्टि के समाचार मिले हैं, ंजहां पर ओलावृष्टि से सेब की फसल को आंशिक नुकसान हुआ है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment