Monday, May 1, 2017

मतियाना को मिले उपतहसील का दर्जा

मतियाना – एप्पल सिटी के नाम से मशहूर मतियाना क्षेत्र की 20 पंचायतों का सेंटर पड़ता है। मतियाना खंड मे मतियाना की चारों पंचायतों के साथ धार कंदरू, भराणा, केलवी, धर्मपुर, क्यारटू, कथोग, माहोग, माहोरी, कलींड, शरमला, क्यारा, कोट शिलारू पंचायतें आती हैं। इसके अलावा नारकंडा की जदूण तथा सिहल पंचायतों के लोगों के लिए भी मतियाना नजदीक पड़ता है। अभी दोनों पंचायतों को उप तहसील कोटगढ़ में जोड़ा गया जो कि लोगों को बहुत दूर पड़ता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार स्टेट टाइम में 1965 से पहले भी मतियाना को सब-तहसील का दर्जा प्राप्त था और नायब तहसीलदार का कार्यालय यही हुआ करता था, लेकिन बाद में राजनीति की भेंट चढ़ी मतियाना सब-तहसील को ठियोग में मर्ज कर दिया गया, जिसका क्षेत्र की जनता उसी समय से विरोध कर रही है। मतियाना में सभी विभागों पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा रेवीन्यू के डिवीजन तथा सब-डिवीजन हैं और क्षेत्र के लोगों का रोज यहां आना-जाना लगा रहता है। मतियाना खंड की दूरदराज पंचायतों धार कंदरू, भराणा, केलवी, कोट शिलारू, क्यारा, शरमला, कलींड, माहोरी शड़ी मतियाना के लोगों को छोटे-छोटे कार्य करवाने के लिए भी तहसील ठियोग के लिए जाना पड़ता है। आने-जाने के लिए 50 से 60 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी मतियाना को उपतहसील का दर्जा देने की मांग उठाई है। ग्राम पंचायत कल्जार मतियाना की प्रधान सुमित्रा चंदेल, कलिंडा मतियाना के प्रधान विक्रांत घोंकरोक्टा, रोनी मतियाना की प्रधान प्रभा चंदेल, उपप्रधान राकेश चौहान, कंदरू के प्रधान योगराज शर्मा, केलवी के प्रधान कमलेश शर्मा, कोट की प्रधान अमिता डोगरा, क्यारा की प्रधान शीतल कटोच, कलींड के उपप्रधान वासुदेव शर्मा, उपप्रधान माहोरी राम चंद्र शर्मा, भराणा के प्रधान प्रेम लाल, उपप्रधान नरेंद्र शर्मा, मतियाना की चारों पंचायतों के बीडीसी मेंबर राजेश कश्यप तथा स्थानीय जनता ने सरकार तथा विभागीय अधिकारियों से मतियाना खंड के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को असुविधा न हो तथा छोटे-छोटे काम के लिए तहसील के चक्कर न काटने पड़ें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment