रामपुर बुशहर – रामपुर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में विद्यार्थियों को मतदान प्रणाली के बारे में जागरूक करने के लिए हैड ब्वॉय और हैड गर्ल के चुनाव आयोजित किए गए। मतदान प्रक्रिया में स्कूल के आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह चुनाव प्रक्रिया प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी की देखरेख में आयोजित की गई। इस मौके पर दत्तनगर स्कूल के प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए हैड ब्वॉय और हैड गर्ल का चयन मतदान प्रक्रिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता रोशन वर्मा की देखरेख में छात्रों ने मतदान किया। हैड ब्वॉय के लिए मनीष कुमार, सूरज और योगेश ने अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान मनीश कुमार को 19, योगेश को 140 और सूरज को 196 वोट पड़े। नोटा के तहत दो मत पड़े। वहीं हैड गर्ल के लिए दीपा, ललिता और पुष्पा नेगी ने अपनी दावेदारी पेश की। इसमें ललिता ने 133, पुष्पा ने 118 और दीपा ने 98 मत हासिल किए। नोटा के तहत सात मत पड़े। सूरज और ललिता को हैड ब्वॉय और हैड गर्ल के खिताब से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां मतदान प्रक्रिया का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment