वाहन चालकों-लोगों को पेश आ रही दिक्कतें, धूल के उड़ रहे गुब्बार
नेरवा/चौपाल – कालेज से लेकर नेरवा की समीपवर्ती बस्ती शिहक्यार तक गड्ढों में तबदील हो चुकी सड़क इस पर पैदल चलने वाले व सड़क किनारे रहने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। सड़क पर शिहक्यार में तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं कि छोटे वाहनों के चैंबर इनमें छू रहे हैं व इस वजह से आए दिन लोगों के वाहन खराब हो रहे हैं। सड़क किनारे रहने वाले आम लोगों व दुकानदारों का तो इस बदहाल सड़क ने जीना हराम करके रख दिया है। पूरी तरह कच्ची हो चुकी सड़क से उड़ने वाले धूल के गुब्बार के चलते दुकानदारों का सामान कबाड़ में तबदील हो रहा है। आम लोगों की परेशानी का आलम यह है कि लोग अपने घरों के बाहर कपडे़ तक नहीं सूखा पा रहे हैं। सुखाने के लिए बाहर रखा गया कपड़ा जब तक सूखता है, तब तक इसमें धूल इस कद्र जम चुकी होती है कि यह पहनने लायक ही नहीं रहती। वाहनों के चलने या हवा से उड़ने वाली धूल घरों के अंदर रखे सामान को भी खराब कर रही है। यही नहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी मुश्किल हो रही है। सड़क को दो वर्ष पूर्व मेटल किया गया था। इसी साल इसके किनारे एक दीवार लगाने के लिए भी सड़क को खोदा गया, जिससे इस स्थान पर दो-दो फुट गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। शिहक्यार निवासियों राजेंद्र झगटा, रोहित सूद, आदर्श सूद, अंकेश सूद, नरेंद्र दफराइक, मोहन शर्मा, गुमान मांटा, नीतू मांटा, उमा झगटा, प्रोमिला चौधरी, शारदा आदि ने अधिशाषी अभियंता चौपाल से मांग की है कि सड़क में पड़े गड्ढों को भरकर इसकी दोबारा मैटलिंग की जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment