Sunday, April 30, 2017

ज्ञानकोट हादसे में मारे लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे

ठियोग | ठियोगके बलसन क्षेत्र की बासाधार टिक्कर पंचायतों के जिन चार लोगों की मौत शुक्रवार रात ज्ञानकोट के पास हुए हादसे में हुई थी। उनके शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिए हैं। शुक्रवार देर शाम टिक्कर से ज्ञानकोट सड़क पर यह वाहन नंबर एचपी-62-1387 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा था। इस हादसे में बासाधार के चीवा गांव के वीरेन्द्र, क्यारटू गांव में मनोज और बधौत गांव के गोपाल और रमेश की मौत हो गई थी। एक व्यक्ति पुनीत को घायलावस्था में पहले ठियोग और उसके बाद आईजीएमसी रेफर किया गया जिसकी हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इस वाहन में पांच ही लोग सवार थे। ठियोग के डीएसपी ने मामले की पुष्ट की। शनिवार को इन सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment