पानी-पार्किंग को छोड़ लोगों को मिल रही हर सुविधा, विकास ने भी पकड़ी रफ्तार
शिमला – नगर निगम शिमला का कैथू वार्ड शहर के निकटतम वार्डों में से एक है। कैथू से लोग चंद ही मिनटों में पैदल रिज व मालरोड पहुंच सकते हैं, जिसके चलते अधिकांश लोग उक्त वार्ड में रहना पसंद करते हैं। कैथू वार्ड में रहने वालों लोगों में सरकारी कर्मचारियों की संख्या अधिक है। कैथू में कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल है। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों ने कैथू में ही मकान लिए हैं। कैथू वार्ड में जनसंख्या का भार अधिक बढ़ता जा रहा है। कैथू वार्ड में पिछले पांच वर्षों के दौरान विकास कार्य की बात करें, तो वार्ड में रिकार्डतोड़ विकास कार्य हुए हैं। स्थानीय जनता के मुताबिक वार्ड में पांच वर्षों के दौरान विकास कार्यों ने नए आयाम स्थापित किए हैं। पिछले 25 वर्षों के दौरान वार्ड में जो कार्य नहीं हो पाए हैं वे पांच वर्षों में पूरे हुए हैं। हालांकि वार्ड में पार्किंग की कमी है और जनता को रोजाना पानी नहीं मिल पा रहा है, मगर वार्ड में पार्किंग निर्माण को लेकर स्थलों को चिन्हित कर दिया गया है। पार्किंग निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, वहीं वार्ड में पानी के स्टोर टैंक का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसके पश्चात जनता को रोजाना पानी मिलेगा।
वार्ड में संस्थान
* ताराहाल स्कूल
* पुलिस लाइन
* कई निजी होटल
उखड़ने लगी सड़कों से टायरिंग
वार्ड में कई सड़कों से टायरिंग उखड़ने लगी है। कई मार्गों में जगह-जगह गड्ढे दिखने लगे हैं। वार्ड पार्षद कांता सुयाल का कहना है कि जिन सड़कों से टायरिंग उखड़ने लगी है। उन्हें जल्द ही भर दिया जाएगा, ताकि जनता को दिक्कतें न झेलनी पड़े।
वार्ड में पार्किंग की समस्या
कैथू वार्ड में पार्किंग की समस्या है। हालांकि वार्ड में छोटी-छोटी कुछ पार्किंग हैं, मगर स्थानीय लोगों की जरूरत के मुताबिक उक्त पार्किंग कम हैं। कैथू वार्ड में पार्किंग की कमी के चलते कई स्थानों पर वाहन सड़कों के किनारों पर ही पार्क किए जाते हैं, जो जनता के लिए समस्या का कारण बनता रहता है।
वार्ड में लोगों को तीसरे दिन पानी
वार्ड में पेयजल किल्लत चल रही है। जनता को तीसरे दिन पानी मिल रहा है। वार्ड में पानी के प्रैशर की समस्या भी थी, मगर नई लाइन बिछने के बाद उक्त समस्या से जनता को निजात मिली है, लेकिन वार्ड में जनता को रोजाना पानी नहीं मिल रहा है।
जनता बोली, विकास की रफ्तार में कैथू नंबर वन
कैसे होगा स्मार्ट वार्ड
कुछ ऐसे हैं वार्ड के आंकड़े
* जनसंख्या -5000
* वोटर -3500
* पुरुष -1600
* महिला -1900
* एपीएल – 90 फीसदी
* बीपीएल -10 फीसदी
* रोजगार -85 फीसदी
* स्वरोजगार -15 फीसदी
पांच वर्षों में हुआ रिकार्ड तोड़ विकास
आरपी वर्मा का कहना है कि वार्ड में पांच वर्षों के दौरान रिकार्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। वार्ड पार्षद ने पांच वर्षों के दौरान वार्ड में बेहतरीन कार्य किए हैं। वार्ड का हर क्षेत्र रोगी वाहन से जुड़ चुका है। रास्ते पक्के हैं और सड़कों पर भी टायरिंग हुई है।।
वार्ड के सभी रास्ते चकाचक
सुषमा सूद का कहना है कि कैथू वार्ड में जनता को हर सुविधाएं उपलब्ध हैं। वार्ड के रास्ते पक्के हैं। सड़कों की हालत बेहतर है। पूरे वार्ड में एलईडी लाइटें स्थापित कर दी गई हैं। पार्षद ने चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे पार्षद ने उन्हें पूरा किया है। वार्ड में विकास कार्य हुए हैं।
जनता से किया हर वादा हुआ पूरा
विद्या देवी का कहना है कि पार्षद कांता सुयाल ने चुनाव के समय वार्ड की जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है। कैथू वार्ड में जनता को हर सुविधा मिल रही है। कैथू वार्ड में पांच वर्षों के दौरान रिकार्डतोड़ विकास कार्य हुए है।
लोग पानी की झेल रहे दिक्कत
सुनील ठाकुर का कहना है कि वार्ड में पांच वर्षों के दौरान विकास कार्य हुए हैं,मगर वार्ड में पेयजल किल्लत चल रही है। जनता को रोजाना पानी नहीं मिल पा रहा है। जनता को पेयजल के लिए तीन-तीन दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा है। वार्ड में पार्किंग व मैदान की भी कमी है।
वार्ड की जनता को दी हर सुविधा
वार्ड पार्षद कांता सुयाल का कहना है कि पांच वर्षों के दौरान जनता को हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। हर घर को सीवरेज से जोड़ा गया है। वार्ड में एलईडी लाइटें स्थापित की गई हैं। सड़कें व पैदल मार्ग पक्के हैं। वार्ड में पार्किंग की दिक्कत है। पार्किंग निर्माण के लिए भी जगह चिन्हित कर दी गई है और सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया है, जिसके चलते स्थानीय जनता की उक्त समस्या का भी शीघ्र समाधान होगा। लोगों को वार्ड में हर सुविधा मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। वार्ड में लोगों को नियमित पानी की सप्लाई दी जाए इस मुददे पर भी काम किया जा रहा है।
वार्ड में इन योजनाओं पर हुआ काम
* वार्ड में 100 फीसदी सीवरेज कनेक्टिविटी
* रोगी वाहन मार्गों का निर्माण
* पानी के प्रेशर की समस्या का निपटारा
* वार्ड में नई लाइटें स्थापित
* पैदल मार्ग व सड़कें पक्की
इन पर होना है काम
* स्नो व्यू व मर्निंग व्यू में पार्किंग का निर्माण
* ताराहाल में ओवर ब्रिज का निर्माण
* लालबाग में पेयजल स्टोर टैंक का निर्माण
* खेल मैदान का निर्माण
* शौचालय का निर्माण
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment