ठियोग – ठियोग की क्यार पंचायत की लंबित पड़ी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को शिमला में पंचायत उपप्रधान राकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल आईपीएच बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स से मिला। इनके साथ इस दौरान विशेष रूप से ठियोग ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, क्यार पंचायत के पूर्व प्रधान कंवर विनायक सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी रघुवीर सिंह, राजेंद्र ठाकुर, मनोज शर्मा, गौरी दत्त शर्मा, सोमदत्त शर्मा, तारा दत्त शर्मा के अलावा कई अन्य शामिल थे। क्यार पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत की समस्याओं को आईपीएच मंत्री के समक्ष रखा और जल्द इनको पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने क्यार खड्ड से कलाहर सांबर सड़क, जो कि पीएमजीएसवाई के तहत बनाई जा रही है सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद विभाग इस सड़क की डीपीआर तैयार नहीं कर रहा है। राकेश शर्मा ने कहा कि लोगों ने जमीन की गिफ्टडीड भी दे रखी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना में पंचायत के कलाहर गांव को छूट जाने पर एतराज जताते हुए इस गांव को योजना से जोड़ने का आग्रह किया। इसके अलावा सांबर से लोअर सांबर को सड़क से जोड़ने के लिए बजट का प्रावधान करवाने की भी मांग स्थानीय पंचायत के लोगों ने की है। इसके अलावा क्यार से मातली ढुल्लू को संपर्क सड़क निर्माण को लेकर भी आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स से लोगों ने आग्रह किया, जबकि सांबर गांव में कुछेक घरों के लिए पानी की पाइपें कम होने से इन्हें पानी न मिलने पर उनसे आग्रह किया गया कि पाइपें उपलब्ध करवाकर छूटे हुए घरों को जोड़ा जाए। इसके अलावा बांदली में वैटरिनरी खोलने की मांग को भी स्थानीय लोगों ने प्रमुखता के साथ उठाया है। प्रतिनिधिमंडल के साथ गए लोगों का कहना था कि बांदली सभी गांव का केंद्र पड़ता है और यहां पर काफी अधिक आबादी रहती है इसलिए यहां पर वैटरिनरी को खोला जाना चाहिए। पंचायत उपप्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया, जिस पर उन्होंने इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मांगों पर आईपीएच मंत्री ने आश्वासन दिया कि विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर वो इनकी औपचारिकताओ को पूरा करवाएंगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment