Wednesday, April 12, 2017

बाजीगर बसंतपुर ने जीता हारा हुआ मैच

सुन्नी  – शिमला ग्रमीण क्रिकेट कप के टूर्नामेंट में मंगलवार को पुल ए का तीसरा चरण आरंभ हो गया। दोपहर तक दूसरे चरण की शेष तीन  टीमों के मैच करवाए गए दोपहर के बाद तीसरे चरण की सात टीमों के मैच हुए तीसरे चरण में कुल 16 टीमें भिड़ेंगी। इस प्रकार पूल की सभी 108 टीमों के मैच समाप्त होकर पूल बी की 108 टीमों में घमासान होगा। मंगलवार को  हुए मैच में सभी टीमों में जबरदस्त मुकाबला हुआ। बाजीगर बसंतपुर एवं क्रिकेट क्लब भोग, शोघी, के बीच कांटे का मुकाबला हुआ बाजीगर बसंतपुर ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए हारे हुए मैच को अपनी झोली में डाल लिया। राजकीय महाविद्यालय सुन्नी मैदान में खेले गए। मैच में भोग ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 74 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसंतपुर टीम सातवें ओवर तक 29 रन पर ही थी। टीम पर हार का खतरा साफ  नजर आ रहा था। आठवें ओवर में राजेश एवं संजय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए। राजेश ने मैच में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 29 रन बनाकर अपनी टीम को दूसरी बार विजय दिलाई। टीम मैनेजर गिरीश ने लगातार  दूसरी जीत हासिल करने पर खुशी व्यक्त की।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment