
मुख्यमंत्रीवीरभद्र सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई योजनाबद्ध साजिश है। उन्होंने कहा कि मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए ईडी ने जब्त संपत्ति के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। एक साजिश के तहत उनकी सार्वजनिक छवि को विस चुनाव में धूमिल करने का प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने के लिए राजनीतिक विरोधी साजिश रचेंगे, इसकी तो उन्हें अपेक्षा थी, परंतु यह चिंता का विषय है कि एक उत्तरदायी सरकार की एजेंसी इस प्रकार का व्यवहार करेगी और उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है और ईडी सीबीआई का उनके खिलाफ झूठे आरोपों की जांच के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। अभी तक इन मामलों में उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस पृष्ठभूमि के कुछ अधिकारी को उप निदेशक आयकर फरीदाबाद को उनके कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर आयकर विभाग चंडीगढ़ से मिले निर्देशों के अनुसार झूठी, आधारहीन और मनघंड़त सर्वेक्षण रिपोर्ट एवं डोजियर...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment