Wednesday, April 5, 2017

भाजपा ने हमेशा सद‌‌्भावना से किया काम: धूमल

भाजपा ने करवाया था हाजियों का कोटा 200 उन्होंनेकहा कि भाजपा सरकार में वक्फ बोर्ड का चेयरमैन हिमाचली बनाया था, लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश के बाहर से ढूंढा, हिमाचल में हाजियों का कोटा 60 कर दिया तो हमने अटल जी को पत्र लिखा तो उन्होंने कोटा बढ़ाकर 200 कर दिया, लेकिन कांग्रेस के समय में जो हज कमेटी बनी उसने हिमाचल के हज जाने वालों के नाम पर बाहर के लोगों को हज को भेजा। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद राज बलि, कांगड़ा बैंक के पूर्व चेयरमैन रसील सिंह मनकोटिया सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे। भोरंज: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेमकुमार धूमल नुक्कड़ सभा के दाैरान चुनाव प्रचार करते हुए। सिटी रिपोर्टर। हमीरपुर भाजपाऔर भाजपा की सरकाराें ने सद्भावना से काम किया, भाजपा हमेशा सबको साथ लेकर चलती है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को भोरंज विस के होड़ गांव में अल्पसंख्यक समुदाय की नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने समुदाय से भाजपा प्रत्याशी अनिल धीमान के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि कई बार...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment