शिमला – नगर निगम शिमला को मंगलवार को पेयजल परियोजनाओं से 37.11 एमएलडी पानी मिला है, जो सोमवार के मुकाबले एक एमएलडी कम है। हालांकि नगर निगम को गिरि, चेयड़, कोटी बराड़ी से सोमवार के मुकाबले ही पानी मिला है, मगर गुम्मा व चुरट से कम पानी मिला है। गिरि पेयजल परियोजना से मंगलवार को भी निगम को 18 एमएलडी पानी मिला है। गिरि से बीते तीन दिन से 18 एमएलडी तक पानी प्राप्त हो रहा है, जिससे शहर में चल रही पेयजल किल्लत कुछ हद तक कम हुई है। महापौर संजय चौहान ने बताया कि गिरि पेयजल परियोजना के बाद अब निगम गुम्मा-चुरट व कोटी बराड़ी में आवश्यक मरम्मत कार्य कर फोकस करेगा, ताकि उक्त पेयजल परियोजनाओं से भी निगम कोई अतिरिक्त पानी मिले।
कहां से कितनी सप्लाई
गुम्मा 15.8 एमएलडी
गिरी 18.00 एमएलडी
चुरट 1.88 एमएलडी
चेयड़ 0.99 एमएलडी
कोटी बराड़ी1.06 एमएलडी
शहर में रूटीन की हुई पानी की सप्लाई
नगर निगम प्रशासन का दावा है कि मंगलवार को भी शहर में रूटीन के तहत पानी की सप्लाई दी गई। नगर निगम शिमला शहर में पेयजल टैंकरों से भी पानी की सप्लाई कर रहा है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment