Wednesday, April 5, 2017

एचपीयू की हर शाखा होगी हाईटेक

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अब हर एक शाखा में काम पूरी तरह से हाईटेक तरीके से होगा। इस कार्य के लिए प्रशासन विवि में चल रहे वेब एनेएबल्ड सिस्टम के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करेगा। इस ईआरपी सिस्टम के तहत विवि के कम्प्यूटर विंग को हाईटेक करने का कार्य विवि प्रशासन ने शुरू किया है। इसके लिए करोड़ों की ग्रांट भी विश्वविद्यालय प्रशासन को सरकार की ओर से जारी हो चुकी है। सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया के लिए एचपीयू को 8.19 करोड़ की राशि देनी है। इसके लिए पहली किस्त एचपीयू को सरकार की ओर से जारी कर दी गई है, जबकि अन्य बची हुई ग्रांट अभी विवि की ओर से सरकार को जारी होनी है। इस राशि से विश्वविद्यालय अपनी सबसे महत्त्वपूर्ण शाखा परीक्षा शाखा के कम्प्यूटर विंग का सुदृढ़ीकरण कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय ने इस सत्र से छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश से लेकर अन्य सभी सुविधाएं ऑनलाइन ही मुहैया करवानी हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन विवि के कम्प्यूटर विंग को पूरी तरह से हाईटेक करने के लिए ईआरपी सिस्टम की मदद ले रहा है। इस प्रणाली के तहत विश्वविद्यालय ने परीक्षा शाखा से लेकर कम्प्यूटर विंग और यहां तक की विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक शाखाओं के साथ विवि के होस्टल मैनेजमेंट को भी हाईटेक करना है, लेकिन पहले इस प्रणाली के तहत छात्रों की जरूरतों को देखते हुए विवि की कम्प्यूटर शाखा को ही पूरी तरह से हाईटेक विवि प्रशासन कर रहा है। सत्र 2017-18 में अभी अप्रैल माह में विश्वविद्यालय को प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने की प्रक्रिया को शुरू करनी है। ऐसे में विवि को जल्द से जल्द कम्प्यूटर शाखा को पूरी तरह से ऑनलाइन कर छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की सुविधा मुहैया करवानी होगी।

3.10 करोड़ की पहली किस्त जारी

एचपीयू को ईआरपी सिस्टम के लिए सरकार की ओर से 8.19 करोड़ की ग्रांट में से 3.10 करोड़ की ग्रांट जारी कर दी गई है, जबकि 5.9 करोड़ की ग्रांट अभी विवि को सरकार से जल्द जारी होनी है।

सेमिनार आज

शिमला- रोटरी शिमला मिड टाउन दिल्ली की एक संस्था के साथ मिल कर रोटरी टाउन हाल में बुधवार को विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के लिए एक सेमिनार आयोजित कर रहा है।   सर्व शिक्षा अभियान के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर घनश्याम चंद (एचएएस) मुख्यातिथि होंगे। सेमिनार में 35 विद्यालयों के लगभग 45 प्रधानाचार्य भाग लेंगे।

 


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment