रामपुर बुशहर – सात पंचायतों को रामपुर से जोड़ने वाले चाटी पुल के निर्माण कार्य में तेजी आने के आसार हैं। इस पुल के निर्माण में बाधा बनी टावर लाइन को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस लाइन के न हटने से संबंधित पुल के निर्माण में लगे ठेकेदार को दिक्कतें पेश आ रही थीं। इतना ही नहीं निरमंड खंड की तरफ से बनने वाले पुल का एक हिस्सा तो जुड़ गया था, लेकिन उससे आगे का काम बिजली के टावर के न हटने से रुका हुआ था, जिसे लेकर लोगों में भी खासा रोष पनप रहा था, लेकिन देर से ही सही अब टावर लाइन को हटाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। बिजली बोर्ड ने आम लोगों को सूचना दी है कि इस टावर लाइन को हटाने के लिए चार अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा, जो कि नौ अप्रैल तक चलेगा। इस बीच इस टावर लाइन से 66/22 विद्युत उपकेंद्र नोगली, कुमारसैन, नगान, आनी, समोली, रोहड़ू और आंध्रा विद्युत गृह चिड़गांव के लिए विद्युत आपूति वैकल्पिक रूप से 66/22 केवी उपकेंद्र गुम्मा से की जाएगी। गौरतलब है कि चाटी पुल का निर्माण काफी समय से राजनीतिक पार्टियों के भाषणों का केंद्र बना हुआ है। हर पार्टी इस पुल के निर्माण को लेकर हामी भरती आ रही है। बताते चलें कि चाटी पुल के निर्माण न होने से खरगा, तुनन, कुशवा, सरगा, जगातखाना, पोशना, समेज और सरपारा क्षेत्रों की हजारों की आबादी रामपुर क्षेत्र में जुड़ने से महरूम थी और खासी दिक्कतें झेलने को मजबूर थी, लेकिन अब चाटी पुल के निर्माण में पेंच बनी टावर लाइन को हटाने की प्रक्रिया शुरू होने से इस क्षेत्र की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। टावर लाइन को हटाने के कारण सुबह चार अप्रैल सुबह दस बजे से लेकर नौ अपैल को शाम पांच बजे तक संबंधित क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में विभाग ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment