Wednesday, April 12, 2017

टोडसा में दपंत्ति के साथ मारपीट, गाड़ी भी तोड़ी, आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रोहड़ू | चिड़गांवपुलिस थाना के तहत आने वाले टोडसा गांव में जमीनी विवाद के चलते चाचा सहित आठ लोगों ने एक दपंत्ति को बुरी तरह से पीट दिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडसा से मचौती में ब्याही पूनम शर्मा टोडसा में अपनी पैतृक जमीन पर काम करने के लिए अपने पति सुरेश के साथ जा रही थी। इसी बीच पूनम के चाचा कुशल दत्त ने अपनी प|ी संगीता देबी रूबील, देवराज, प्रेम राज, प्रीति , रीतू जरारा देबी, ने पूनम उसके पतिर सुरेश का रास्ता रोक कर उनके साथ लाठियों से मारपीट की। इतना हरी नहीं आरोपियों ने सड़क पर खडी गाड़ी को भी तोड़ दिया। सुरेश पूनम की शिकायत पर आठों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी रोहड़ू मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment