
रोहड़ू | लंबे अरसे से परिवहन सुविधा की समस्या का सामना कर रही ग्राम पंचायत करछरारी, मेलठी शरौंथा के ग्रामीणों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस सेवा का शुभारंभ किया। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने हरी झंडी दिखा कर बस सेवा करा शुभारंभ किया। यह सेवा रोहड़ू बस स्टैंड से पहली बार करछारी मेलठी शरौंथा के लिए शुरू होगी। क्षेत्रवासियों को लबें समय से इस परिवहन सुविधा की दरकार थी। इस सुविधा के शुरू नहीं हो पाने के कारणकरछारी मेलठी पंचायत के लोगों को रोहड़ू पंहुचने के लिए बाया खड़ापत्थर आना पड़ता था। रोहडू पंहुचने के लिए 35 किलोमिटर का अतिरक्त सफर करना पड़ता था इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ग्राम पंचायत बराल की प्रधान पुष्पा काल्टा ग्राम पंचायत करछारी के लोकराज, संजीत बिटटू, बलबंत सिंह, सतपाल गोल्डी संगठन मंत्री सोहन लाल चौहान उपस्थित थे। रोहड़ू | महिलाकांग्रेस रोहड़ू की संयोजक महिमा नेगी का कहना है कि आगामी विस चुनाव में महिलाएं कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी बैठक में विधायक मोहन लाल...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment