Wednesday, April 12, 2017

सामुदाियक भवन के लिए जारी हो राशि

ठियोग की भराणा पंचायत के प्रधान की अगुवाई में स्टोक्स से मिला प्रतिनिधिमंडल। सिटी रिपोर्टर | ठियोग विकासखंड ठियोग की ग्राम पंचायत भराणा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पंचायत प्रधान कृष्णलाल की अध्यक्षता में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स से शिमला स्थित उनके कार्यालय में मिला। इस मौके पर पंचायत प्रधान अन्य लोगों ने पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक मांगपत्र उन्हें सौंपा। इस मांग पत्र में पंचायत मुख्यालय के पास एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने, पंचायत की प्राथमिक पाठशाला गडली में मैदान के निर्माण के लिए एक लाख रुपए उपलब्ध करवाने, भराणा की मुख्य सड़क से पचोगली संपर्क सड़क में गटका बिछाने के लिए दो लाख रुपए की सहायता देने की मांग रखी गई। विद्या स्टोक्स ने पंचायत प्रधान अन्य पंचायत वासियों को ये सभी मांगे पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा भी मौजूद थे।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment