Wednesday, April 12, 2017

मनरेगा के तहत तकलेच में खर्च हुई अधिक राशि

रामपुरब्लॉक ने बीते वित्तीय वर्ष में मनरेगा कार्यों में रिकाॅर्ड तोड़ कार्य कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस ब्लॉक ने शिमला जिले के चौपाल और ठियोग ब्लॉक को पछाड़ कर पहले स्थान पर बाजी मारी है। रामपुर ब्लॉक में मनरेगा स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, रास्ते और अन्य विकास कार्यों में तेजी आई है। हाल में रामपुर में पंचायत समिति के सभागार में 31 पंचायतों के प्रधानों और सचिवों के साथ आयोजित एडीसी शिमला आरके प्रजापति की बैठक में बीडीओ ने यह जानकारी दी। विकास खंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर ब्लॉक ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 4 लाख 25 हजार कार्यदिवस का लक्ष्य रखा था, जबकि रामपुर खंड ने इस लक्ष्य को पछाड़ते हुए 4 लाख 99 हजार 95 कार्यदिवस अर्जित किए हैं। इसके तहत कुल 14 करोड़ 83 लाख 27 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है, जबकि अभी 95 लाख रुपए की देनदारी अभी बाकि है। बीते वित्त वर्ष में 2 लाख 20 हजार 154 महिलाओं, अनुसूचित जनजाति के 4 हजार 88, अनुसूचित जाति के 2 लाख 74 हजार 853 और 374 अन्य समुदाय के लोगों ने...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment