Wednesday, April 12, 2017

विद्युत विनियामक आयोग का कार्यालय शिफ्ट कर दिया

शिमला | विद्युतविनियामक आयोग का कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया है। अब यह कार्यालय खलीनी से ब्लॉक न. 37 एसडीए कॉम्लेक्स कसुम्पटी को शिफ्ट किया गया है। अायोग का एक ही कार्यालय था जो किराए के भवन में चल रहा था। अब हिमुडा के माध्यम से बनाए कार्यालय में यह शिफ्ट होगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment