
‘जयहनुमान ज्ञान गुन सागर ,जय कपीस तिहुं लोक उजागर’ से मंगलवार को हनुमान मंदिर गूंज उठा। मौका था श्री हनुमान मंदिर जाखू में हनुमान जयंती समारोह का। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। वहीं हनुमान जी की गर्भ गृह को भी सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। इस मौके पर हनुमान मंदिर जाखू को सुबह चार बजे भक्तों के लिए खोला गया। इसके बाद हनुमान जी की आरती की गई। इस मौके पर मंदिर में हनुमान जी के लिए भोग लगाया गया। इसके साथ हलवे का प्रसाद, लड्डू का भाेग भी लगाया गया। मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सभी श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति डाली। पूर्णाहुति के बाद मंदिर में ध्वजा रोहण किया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ हर जगह देखने को मिली। इस अवसर पर शिमला के जाखू मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। करीब साढ़े सात हजार फुट जाखू चोटी पर बने इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में विदेशाें से भी लोग हनुमान के दर्शन करने जाखू पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हनुमान को चोला और प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। लोगों में इस पर्व को...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment