Wednesday, April 12, 2017

हनुमान जयंती पर लोअर ढालपुर में बांटा हलवा

कुल्लू| जिलामुख्यालय कुल्लू स्थित लोअर ढालपुर में हनुमान जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। सबसे पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई और उसके बाद लोगों ने मंदिर में शीश नवाया। वहीं, लोअर ढालपुर युवक मंडल ने इस मौके पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। लोअर ढालपुर युवक मंडल ने दो क्विंटल के लगभग देसी घी का हलवा हनुमान जयंती पर परोसा। स्थानीय निवासी गुप्ता, अशेष शर्मा, भूषण सूद, जोग ध्यान, बिहारी लाल, ऋषभ कालिया सहित अन्य युवक मंडल के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment