
केसीसीबैंक के निदेशक एवं जिला परिषद पार्षद हितेश्वर सिंह ने एक बार फिर मंंत्री चाचा कर्ण सिंह के खिलाफ आग उगली है। हितेश्वर सिंह यहां रैला वार्ड के कमांद निंगणा गांव में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से बंजार विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस मंत्री के अपने ही विधानसभा क्षेत्र में चार वर्षों से अपने ही मंत्रालय से संबंधित कार्य पूरे हो रहे हो तो जनता समझ सकती है कि क्षेत्र में कितना विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कमांद गांव में आयुर्वेदा डिस्पंेसरी पिछले चार वर्षों से निर्मित हो रही है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से यहां काम बंद पड़ा है। आधा अधूरा भवन बना कर खड़ा कर रखा है और अब इसकी सुध कोई नहीं ले रहे हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि भवन के छत पर लगने वाली पानी की टैंकी भी खेत में स्थापित कर रखी है। उन्होंने कहा कि अब बंजार विस क्षेत्र की जनता को मंत्री की कथनी और करनी में फर्क समझ आया है और आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे। ...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment