Wednesday, April 12, 2017

पर्यटन सीजन में रोहतांग के लिए चलेंगी २5 इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण नहीं होगा

कुल्लू| रोहतांगऔर इसके आस-पास के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में वाहनों की आवाजाही, पर्यावरण संरक्षण अन्य मुद्दों के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना और आगामी पर्यटन सीजन के लिए विशेष प्रबंधों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) तरुण कपूर ने मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। तरुण कपूर ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान रोहतांग दर्रे को प्रदूषण रहित बनाने तथा पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों की चार्जिंग की व्यवस्था के लिए एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा रोहतांग जाने वाले वाहनों के लिए आॅनलाइन परमिट सुविधा आरंभ की जाएगी। आॅनलाइन परमिट प्रक्रिया को सरल हाईटेक किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मढ़ी में ईको फ्रैंडली मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 दुकानें स्थापित की जाएंगी। इनमें...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment